जम्मू कश्मीर के गंदेरबल में आतंकी संगठन का सदस्य गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 08:41 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले से एक आतंकवादी संगठन के लिए काम करने वाले एक सदस्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति ने मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में बदरकुंड नर्सरी इलाके के पास सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित नाका से बच निकलने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि नाका पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जााने से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से एक हथगोला बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति की पहचान जिले के शौकत अहमद भट्ट के रूप में की गयी है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा है। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में और गिरफ्तारी की उम्मीद है।