जम्मू कश्मीर: आतंकी संगठन गजनवी फोर्स का ''काला दिवस'' मनाने का आह्वान, प्राथमिकी दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 06:27 PM (IST)

जम्मू :जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने विलय दिवस को 'काले दिन' के तौर पर मनाने का आह्वान करने के लिए आतंकी संगठन गजनवी फोर्स द्वारा कथित तौर पर पोस्टर लगाए जाने के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की है।
जम्मू कश्मीर में 26 अक्टूबर को मनाए जाने वाले विलय दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होता है। इसी दिन 1947 में पूर्ववर्ती राज्य के राजा महाराजा हरी सिंह ने भारत में विलय के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक महाजन ने कहा, "सुबह, एक विश्वस्त सूत्र ने पुलिस थाने बाड़ी ब्राह्मण को जम्मू कश्मीर के भारत में विलय दिवस को काले दिन के तौर पर मनाने के संबंध में म्युनिसिपल पार्क बाड़ी ब्राह्मण के प्रवेश द्वार पर आतंकवादी संगठन जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स द्वारा एक पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना दी।"
उन्होंने बताया कि बाड़ी ब्राह्मण पुलिस थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून की धारा १३ के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की जांच चल रही है।