पेरिस में राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले ISIS का आतंकी हमला, 1 पुलिस अधिकारी की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 10:13 AM (IST)

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांदे ने कहा कि वह आश्वस्त थे कि चैम्प्स एलीसीस बुलेवार्ड में गोलीबारी की घटना एक आतंकवादी घटना थी जिसमें हमलावर ने पुलिस की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो हमलावर शामिल थे जिसमें से एक को मार गिराया गया है। पुलिस अधिकारी पूर्वी पेरिस में मृत हमलावर के घर का पता लगा रही है। मौके पर मौजूद पुलिस ने कहा कि वे एक संभावित दूसरे हमलावर की खोज कर रहे हैं। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रैंडेट ने कहा कि इस गोलीबारी में इसके अलावा कोई और शामिल नहीं हो सकता, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News