बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, 6 साल के बच्चे और 55 साल के व्यक्ति पर किया हमला

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र में शनिवार रात से रविवार सुबह तक दो अलग-अलग जगहों पर भेड़ियों के हमलों में एक नौ साल के बच्चे और एक 55 साल के व्यक्ति घायल हो गए। इस घटना की जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी। इससे पहले पिछले डेढ़ महीने में भेड़ियों के हमलों में छह बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो चुकी थी और करीब तीस लोग घायल हुए थे। हाल ही में कुछ दिनों से शांति थी, लेकिन अब क्षेत्र में एक बार फिर दहशत फैल गई है।

देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल 'सुशील' ने बताया कि पहली घटना हरदी थाने के पूरेदिलदारसिंग गांव के मजरा नकही में हुई। शनिवार और रविवार की रात करीब डेढ़ बजे नौ वर्षीय पारस अपनी मां के साथ घर के आंगन में सो रहा था। तभी एक भेड़िया ने उसे हमला कर घायल कर दिया। पारस बहराइच के रेहुआ मंसूर गांव का निवासी है और अपनी ननिहाल नकही गांव आया हुआ था।

दूसरी घटना मैकू पुरवा ग्राम सभा के दरिया कुट्टी मजरे में हुई। रविवार सुबह करीब चार बजे 55 वर्षीय पुन्नीलाल अपने घर के आंगन में सो रहे थे, तभी एक भेड़िया ने उन पर हमला कर दिया।

आयुक्त ने बताया कि बहराइच के जिलाधिकारी और ग्रामीणों के अनुसार, दोनों हमले भेड़ियों ने किए हैं, लेकिन इसकी पुष्टि वन विभाग और घायलों की मेडिकल जांच के बाद ही की जाएगी। दोनों घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

आयुक्त ने बताया कि पहले छह भेड़ियों के झुंड में से चार को पकड़ लिया गया था, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली थी। लेकिन शनिवार-रविवार की रात के हमलों के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। महसी तहसील के कुलैला गांव के पास भेड़ियों की मांद के निकट जाल और पिंजरे लगाए गए हैं और ड्रोन की मदद से उनकी निगरानी की जा रही है।

मंडलायुक्त ने कहा कि शनिवार को कैमरे की फुटेज में दो भेड़िए दिखाई दिए थे, लेकिन रात के समय के कारण "ऑपरेशन भेड़िया" का दल उन्हें पकड़ने में असफल रहा। भेड़ियों के हमलों में जान गंवाने वाले पांच लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है, जबकि दो संदिग्ध मौतों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। महसी तहसील में मार्च महीने से भेड़ियों के हमले हो रहे हैं और बरसात के मौसम में 17 जुलाई से हमले बढ़ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News