आवारा कुत्तों का आतंक: 13 साल के बच्चे को बुरी तरह काटा, फिर लोग चीख-पुकार की आवाज सुनकर दौड़े...
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को श्री श्याम अपार्टमेंट में एक बेहद डराने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक 13 साल के बच्चे पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पैर में गहरे घाव हो गए हैं।
दुकान जा रहा था बच्चा, तभी हुआ हमला
श्री श्याम अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप शेखावत का 13 वर्षीय बेटा दोपहर के समय घर से पास की एक दुकान पर सामान लेने के लिए निकला था। तभी अचानक एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया। बच्चे ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने उसका पीछा किया और उसके पैर को बुरी तरह से अपने जबड़ों में जकड़ लिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने कुत्ते को भगाया और बच्चे को बचाया।
बच्चे को लगी गंभीर चोट
हमले के बाद बच्चे को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर में कई गहरे घाव हैं और वह फिलहाल चलने में असमर्थ है। उसके पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी पालन नहीं हो रहा है।