आवारा कुत्तों का आतंक, 8 से 10 कुत्तों ने लड़की को बुरी तरह से नोंचा... सामने आया खौफनाक वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 18 साल की एक लड़की पर अचानक 8-10 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान लड़की को 8 अलग-अलग जगहों पर काट लिया गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसे देखकर हर कोई डर गया है।
लड़की को 20 सेकंड तक घेरकर काटा
यह पूरी घटना अलवर के जेके नगर इलाके की है। 18 वर्षीय नव्या शाम के समय मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर लौट रही थी, तभी 8-10 कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने लड़की को करीब 15 से 20 सेकंड तक घेरकर काटा। नव्या के जोर-जोर से चिल्लाने पर पास में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया।
राजस्थान के अलवर डराने वाली तस्वीर... आवारा कुत्तों के झुंड ने एक युवती पर हमला कर दिया...घटना JK नगर वार्ड 56 की है...युवती मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी...पीछे से 6 से ज्यादा कुत्तों ने अटैक कर दिया... हमले में युवती गंभीर रूप से घायल. #ALWAR #DogAttack pic.twitter.com/xTOG0Enb40
— ANURAAG ॐ SHARMA 🇮🇳 (@7ANURAGSHARMA) March 8, 2025
नव्या ने बताई आपबीती
नव्या ने बताया, "मैं मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी, तभी अचानक कुत्तों ने मुझे घेर लिया। वे मुझे चारों तरफ से काटने लगे। मैंने बचने की कोशिश की, लेकिन वे मुझे खींचते हुए गिरा दिए और फिर मुझ पर हमला किया।" इस हमले से इतनी डर गई कि नव्या घर जाकर कई घंटों तक सदमे में रही।
स्थानीय पार्षद ने उठाए सवाल
स्थानीय पार्षद हेतराम यादव ने इलाके में बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि इस समस्या का जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो भविष्य में और भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने नगर निगम से कुत्तों के हमलों पर ठोस कदम उठाने की मांग की।