खत्म हुआ आदमखोर भेड़िए का आतंक, वन विभाग के शूटर ने मार गिराया, आज सुबह ही 15 महीने की बच्ची पर किया था हमला

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 10:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कैसरगंज तहसील के कंदौली गांव में रविवार सुबह 15 माह की एक बच्ची को उठा ले जाने वाले मादा भेड़िए को वन विभाग के शूटरों ने मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव ने रविवार शाम को मीडिया को बताया, ‘‘रविवार सुबह करीब पांच बजे 15 माह की बच्ची शानवी को एक वन्यजीव उस समय उठा ले गया था जब वह घर के आंगन में अपनी मां के पास सो रही थी। आसपास मिले पैरों के निशानों से प्रथम दृष्टया यह भेड़िए का हमला प्रतीत हुआ।'' 

पुलिस के अनुसार, बच्ची का अभी कुछ नहीं पता चला है, लेकिन घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में मानव अवशेष और खून के निशान पाए गए हैं। ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से वन्यजीव की तलाश की गई। डीएफओ यादव ने बताया कि जिस दिशा में भेड़िया बच्ची को लेकर गया था, उसी दिशा में शूटरों ने रणनीतिक रूप से खून के निशानों, पैर के निशानों का ड्रोन की मदद से उसका पीछा किया। उन्होंने बताया कि गांधीगंज गांव के निकट प्रधानपुरवा में भेड़िया भागता दिखाई दिया और शूटर ने निशाना साधकर गोली चला दी, जिससे वह घायल होकर बभननपुरवा की ओर भाग गया। 

अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे मादा भेड़िए मृत अवस्था में बभननपुरवा गांव से बरामद किया गया। डीएफओ ने बताया कि भेड़िए को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। सुबह बच्ची पर हमले के बाद जिस दिशा में भेड़िया उसे लेकर भागा था, उसी दिशा में यह मादा भेड़िया मौजूद थी। इसलिए प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यही भेड़िया बच्ची शानवी को उठा ले गया था। 

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से पुष्टि होगी। यदि भेड़िए के जबड़ों में मानव अवशेष या रक्त के अवशेष मिले तो यह साबित हो जाएगा कि हमला इसी ने किया था। डीएफओ यादव ने बताया कि पहले अनुमान था कि क्षेत्र में चार भेड़ियों का झुंड है, जिनमें से तीन को मारा जा चुका है पर अब लगता है कि उनकी संख्या अधिक हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News