लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का पर्दाफाश, भारी हथियार और विस्फोटक सामग्री समेत तीन आतंकवादी काबू

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 09:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा बलों और पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बांदीपोरा में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। आतंकवादियों के  पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद समेत अन्य विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई। 

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुंडपोरा के निवासी सुहैब अहमद मलिक उर्फ आसिफ और एजाज अहमद नजर तथा बांदीपुरा के निवासी तौसीफ अहमद शेख के तौर पर की है।

 

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने समेत अन्य सहायता प्रदान करने में शामिल थे। प्रवक्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News