मणिपुर में तनावपूर्ण स्थिति बरकरार, CAPF की 8 अन्य कंपनियां पहुंची इंफाल
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 11:59 AM (IST)
नेशनल डेस्क: हिंसा प्रभावित मणिपुर में तनाव अभी भी जारी है। लागातार बढ़ रही इस हिंसा के बीच केंद्र सरकार राज्य द्वारा सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। CAPF की 8 कंपनियां इंफाल पहुंची। इससे पहले भी 11 कंपनियों का एक जत्था राज्य में भेजा गया था। एक अधिकारी ने बताया, "सीआरपीएफ और बीएसएफ की चार-चार कंपनियां राज्य के संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी।" सीआरपीएफ की इन कंपनियों में से एक महिला बटालियन की है।
केंद्र द्वारा ऐलान किया गया था कि मणिपुर में सीएपीएफ की 50 नई कंपनियां तैनात की जाएंगी। बताया जा रहा है कि कार्यालयों में तोड़फोड़ किए जाने के बाद से हिंसा ज्यादा बढ़ी।वही कांग्रेस विधायक के घर को आग लगने वाली घटना सामने आने के बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि 11 नवंबर को को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में 10 कुकी उग्रवादी मारे गए थे। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मणिपुर की इंफाल घाटी में स्कूल और कॉलेज 23 नवंबर तक बंद रहेंगे।