कोविड 19 के इस दौर में भूखमरी के कगार पर हैं अस्थायी कर्मी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 04:08 PM (IST)

कठुआ : लोक निर्माण विभाग मेें अस्थायी तौर पर सेवाएं देने वाले कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद सचिवालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर नारेेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की।  कर्मियों ने कहा कि गत दिवस से वो दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि जब एस.आर.ओ. 520 लागू हुआ तो उस समय वेजिस हेड दिया गया था लेकिन जब से लाकडाउन है तब से उन्हें वेतन नहीं दिया गया। वे एक तरह से भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि कोविड 19 के इस दौर में काम छोड़ें लेकिन अधिकारियों द्वारा सुध न लिए जाने के विरोध में उन्होंने मजबूर होकर हड़ताल करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि दस हजार पोस्टों को सरकार ने निकाला है जबकि वे मांग करते हैं कि पहले साठ हजार अस्थायी कर्मियों, कैज्यूल लेबर को नियमित किया जाए, मिनिमम वेजिस एक्ट को लागू किया जाए ताकि सभी को उनका हक मिल सके। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News