पत्नी को कंधे पर लाद 3 कि.मी. पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा युवक

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 09:52 AM (IST)

तेलंगाना: तेलंगाना के कुमारम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को एक आदिवासी युवक को अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए करीब 3 किलोमीटर तक उसे कंधे पर लेकर पैदल चलना पड़ा। बारिश में फसल चौपट होने के बाद युवक की पत्नी ने जहर खा लिया था। हालांकि इतनी कोशिश के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। राठौड़ राम (35) की पत्नी पुष्पलता (30) ने जहर खा लिया था। आसपास कोई साधन नहीं होने के चलते राठौड़ राम ने पुष्पलता को अपने कंधे पर उठा लिया और अस्पताल के रास्ते की ओर भागने लगा। नारनूर के सरकारी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने पुष्पलता को मृत घोषित कर दिया। 

तस्वीर हो रही सोशल मीडिया पर वायरल
नारनूर के सब-इंस्पैक्टर राठौड़ तानाजी ने बताया, हमने खुदकुशी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्नी को कंधे पर लेकर एक नदी की धारा को पार करते हुए राम की तस्वीर मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। नारनूर ब्लॉक के उमरी जनजातीय बस्ती तक कोई सड़क नहीं है जिसकी वजह से करीब 3 किलोमीटर तक पुष्पलता को कंधे पर लेकर चलने के बाद राम मेन रोड तक पहुंचा। जहां से ऑटो लेकर वह नारनूर ब्लॉक के स्थानीय अस्पताल में पुष्पलता को दाखिल कराया लेकिन दुर्भाग्यवश तब तक पुष्पलता दम तोड़ चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News