तेलंगाना सरकार की ‘फ्यूचर सिटी'' देश के लिए आदर्श होगी, मुख्यमंत्री रेड्डी का दावा
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 09:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार प्रस्तावित ‘फ्यूचर सिटी' को देश के लिए एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करेगी, जहां रोजगार और आजीविका के अवसर पैदा किए जाएंगे तथा नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उगादी (तेलुगु नव वर्ष) समारोह में अपने संबोधन में रेड्डी ने कहा कि आजादी के बाद चंडीगढ़ को छोड़कर, देश में कोई भी अन्य शहर पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से विकसित नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा शहरों का विस्तार किया गया है, लेकिन अव्यवस्थित तरीके से। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए देश में नये शहरों की जरूरत है।
नये शहरों के विकास के लिए फिलहाल कोई मॉडल नहीं है। इसलिए हम एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं और ‘फ्यूचर सिटी' के रूप में एक आदर्श शहर विकसित करना चाहते हैं।'' रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य को देश के लिए एक आदर्श राज्य बनाने के अपने दृष्टिकोण के तहत मूसी नदी पुनरुद्धार, ‘फ्यूचर सिटी' और क्षेत्रीय रिंग रोड (आरआरआर) जैसी परियोजनाओं का काम शुरू करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार का लक्ष्य बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करना और निवेश आकर्षित कर ‘फ्यूचर सिटी' के माध्यम से राजस्व उत्पन्न करना है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार केंद्र, राज्यपाल कार्यालय जैसे संवैधानिक संस्थानों और अन्य अधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखेगी, क्योंकि विकास उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य विधानमंडल में हाल में अपने संबोधन में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने कहा था कि ‘फ्यूचर सिटी' की परिकल्पना भारत के पहले ‘शून्य कार्बन उत्सर्जन' वाले शहर के रूप में की गई है, जिसे ‘टिकाऊ और आर्थिक रूप से जीवंत' होने के लिए डिजाइन किया गया है।
‘फ्यूचर सिटी' 765 वर्ग किलोमीटर में फैली होगी, जिसमें सात मंडलों के 56 गांव शामिल होंगे। यह रणनीतिक रूप से हैदराबाद के बाहरी इलाके में श्रीशैलम और नागार्जुनसागर राजमार्गों के बीच स्थित होगी।