Telangana: 6 फीट के कोबरा के साथ स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, काटने से हुई मौत
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 12:35 AM (IST)
हैदराबादः इसे किस्मत के अलावा और क्या कहेंगे? किसी भी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए इंस्टाग्राम रील और वीडियो बनाने की अतृप्त दीवानगी ने कई लोगों को खतरे में डाल दिया है, लेकिन लोग इससे सबक लेने से साफ इनकार कर रहे हैं। कामारेड्डी जिले के बांसवाड़ा मंडल के देसाईपेट में रहने वाले शिवा नामक इस युवा का मामला ही ले लीजिए। शुक्रवार को जब एक छह फुट का कोबरा एक रिहायशी इलाके में घुस आया, तो स्थानीय लोग घबरा गए और मदद के लिए लोगों को पुकारा।
लेकिन किस्मत ने उसे ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया। उसने कोबरा के साथ करतब दिखाने शुरू कर दिए। उसने सांप को अपने नुकीले दांतों से पकड़ रखा था, जबकि दूसरे लोग सबसे जहरीले सांप के साथ तस्वीरें लेने लगे। उसने सांप के साथ कई करतब दिखाए और पोज दिए, लेकिन जाहिर तौर पर उसे एहसास ही नहीं हुआ कि जब उसने सांप को मुंह में लिया, तो उसने उसे काट लिया। जब शिवा बेहोश हो गया, तब लोगों को पता चला कि सांप ने उसे काट लिया है। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसीलिए तो कहते हैं कि साँप के साथ कभी मत खेलो! कोई सुनने वाला है?