2 दिन के लिए कुली बनेंगे तेलंगाना के सीएम राव, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 10:06 AM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) स्वयं, उनके सभी मंत्री, विधायक, पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता तथा कार्यकर्त्ता आज से दो-दो दिन कुली के रूप में काम करेंगे। संभवत: यह देश में पहली बार ऐसे हो रहा है कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री अब कुली बनने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक दो दिन तक मजदूरी (इसमें खेतिहर मजदूरी भी शामिल है) कर टीआरएस नेता इतनी रकम एकत्र कर लेंगे, जिससे पार्टी सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने-जाने और भोजन का खर्च वहन कर सके।

केसीआर ने एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान को 'गुलाबी कुली दिन' (पिंक कुली डेज) शीर्षक दिया है, क्योंकि टीआरएस का रंग गुलाबी ही है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस तरह की मजदूरी करेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि वह उदाहरण बनकर अपने साथियों का नेतृत्व करेंगे। राव ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से कहा है कि कम से कम दो दिन काम कर आने-जाने और अन्य खर्चों के लिए पैसा जुटाएं। 21 अप्रैल को हैदराबाद के पास कोमपल्ली में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन होगा इसमें कई स्थानों पर नेता-कार्यकर्त्ता जुटेंगे और तेलंगाना का सबसे खास इलाका कहे जाने वाले वारंगल में एक विशाल जनसभा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News