तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का संक्षिप्त बीमारी के बाद रविवार को गचीबोवली के एआईजी अस्पताल में कुछ परीक्षण हुए। पेट में तकलीफ होने के बाद केसीआर को प्रगति भवन से एआईजी अस्पताल ले जाया गया।

एआईजी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सूचित किया जाता है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गरु ने आज सुबह पेट में परेशानी का अनुभव किया, जिसके बाद उनकी जांच की गई।'' उन्हें एआईजी अस्पताल लाया गया जिसके बाद सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी की गई।

उन्होंने कहा कि जांच में पेट में एक छोटा-सा अल्सर पाया गया जिसका इलाज चिकित्सकीय रूप से किया जा रहा है। उसके अन्य सभी पैरामीटर सामान्य हैं। उपयुक्त दवा और इलाज शुरू कर दी गई है।'' अस्पताल में मुख्यमंत्री के साथ पत्नी शोभा और बेटी कविता भी आयी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News