तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: कार और लॉरी में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत...2 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां एक कार और लॉरी में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, हादसा मेडचल-मलकजगिरी जिले के डुंडीगल का है। जहां सर्विस रोड पर एक कार और लॉरी में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि कार में कुल 5 लोग सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। यह घटना कल शाम डुंडीगल में आउटर रिंग रोड सर्विस रोड पर हुई। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें....
हैवान मां... ढाई वर्षीय बेटे के मुंह में ठूंसा ग्लव्स, मां को उम्रकैद, 25 हजार रुपए जुर्माना

अपने ढाई साल के बेटे दिव्यांशु के मुंह में ग्लव्स का जोड़ा ठूंस हत्या करने वाली उसकी मां रूपा (29) को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। 25 हजार रुपए जुर्माना भी ठोका है। बुड़ैल की रूपा पर सेक्टर-34 थाने में 27 जनवरी, 2020 को हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज हुआ था। एडिशनल सेशंस जज डॉ. हरप्रीत कौर ने रूपा की रहम की अपील रद्द कर कहा कि मौजूदा केस में एक मां ने अपने बच्चे के मुंह में ग्लव्स का जोड़ा ठूंस उसकी हत्या की। मां ही दुनिया में इकलौता रिश्ता है, जिसे अपने बच्चों की देखभाल की दैवीय जिम्मा मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News