तेलंगानाः पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 मजदूरों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 03:40 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के वारंगल जिले में आज पटाखा बनाने की एक फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से कम से कम 10 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि वारंगल शहर के बाहरी इलाके में कोतिलिंगाला में सुबह करीब 11 बजे आग लगी। इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है। बचाव अभियान की निगरानी कर रही वारंगल (ग्रामीण) की जिलाधीश एम हरिता ने घटनास्थल से फोन पर कहा, ‘‘दुर्घटनास्थल से दस शव बरामद किए गए हैं। दो घायलों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि दमकल की छह गाडिय़ों को काम पर लगाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। तीन मृतक इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों की पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। विस्तृत जांच चल रही है।  स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने बड़े धमाकों की आवाज सुनी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News