Telangana: चलती ट्रेन में लड़की को टॉयलेट जाते देख अंदर जबरदस्ती घुसा शख्स और फिर....
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना में चलती ट्रेन में एक नाबालिग लड़की को एक दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। एक 20 वर्षीय युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। युवक भी उसी ट्रेन में सवार था जिस ट्रेन में नाबालिगा अपने परिजनों के साथ सफर कर ही थी इस दौरान जैसे ही नाबालिग टाॅयलेट गई तो युवक ने पीछा किया और मौका पाते ही शौचालय में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
सिकंदराबाद रेलवे पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जानकारी दी। घटा 3 अप्रैल की सुबह की है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सिकंदराबाद रेलवे थाने में मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। एक वरिष्ठ जीआरपी अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि 22 मार्च को भी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल जा रही एमएमटीएस ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। जब महिला असहज हो गई जो उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ये दोनों घटनाएं रेलवे प्रशासन और समाज के सामने असुरक्षा का अहम मुद्दा उठाती है कि अह महिलाएं भीड़ से भरी ट्रेन में भी सुरक्षित नहीं है।