तेजस्वी ने ली चुटकी, पूछा- नीतीश जी बांध को भी चूहे कुतर गए क्या?

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 06:15 PM (IST)

पटना: कहलगांव के बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर योजना का बांध उदघाट्न से 15 घंटे पहले टूट गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पंप नहर योजना का आज उद्घाटन करने वाले थे। राजद कार्यकर्ताओं ने इस नहर निर्माण को भ्रष्टाचार की जीती जागती मिसाल बताई है और इसके खिलाफ जांच की मांग को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठे। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर चुटकी लेते हुए पूछा कि नीतीश जी बतायें, 828 करोड़ की लागत से बनी बांध परियोजना को भी चूहे कुतर गए हैं क्या? जो बांध टूट गया? इसका सेहरा भी चूहों के सिर बांधना चाहिए।


बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा कि चूहों के कारण ही तटबंध कमजोर हो गए, टूट गए और बाढ़ आ गई। इतना ही नहीं, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री दिनेशचंद्र यादव ने कहा था अब चूहों और मच्छरों का क्या उपाय है? आप क्या कर लीजिएगा? यह तो चलता ही रहेगा। इससे पहले बिहार में पूर्ण शराबबंदी के मद्देनजर सघन अभियान के दौरान राज्य में जब्त के बाद पुलिस मालखाने में रखी करीब 9 लाख लीटर से अधिक शराब के चूहों द्वारा गटक जाने का मामला प्रकाश में आया था लेकिन जांच के बाद इंसान ही अपराधी निकले थे।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News