उपचुनावों में हुई जीत के बाद तेजस्वी ने सीएम नीतीश को दी यह सलाह

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 01:15 PM (IST)

पटनाः बिहार उपचुनावों में एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर राजद की जीत के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार को पहाड़ों पर जाकर आत्मचिंतन की सलाह दी है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सबसे पहले अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें। उन्होंने कहा कि चाचा नीतीश जी परेशान हैं क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी द्वेषपूर्ण डिजाइन, जहरीली राजनीति और भाजपा का साथ मदद करेगा। उन्होंने जनता के मसीहा लालू प्रसाद जी को जेल भेज दिया लेकिन अब 28 साल का बच्चा उन्हें कांटे की टक्कर दे रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि चाचा पिछली रात सो नहीं सके हैं। 

बता दें कि बिहार में तीन सीटों पर हुए उपचुनावों में राजद को जहानाबाद और अररिया में जीत मिली है। जीत के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News