बिहार की सड़कों पर तेजस्वी यादव ने दिखाए डांस मूव्स, बहन बोलीं- युवा, तेजस्वी की अगवाई में बढ़ता बिहार चाहते हैं

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 03:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक नए अंदाज में नजर आए हैं। उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें तेजस्वी युवाओं के साथ सड़कों पर डांस करते दिख रहे हैं। ये वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं और इन्हें आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।

<

>

बहन ने वीडियो शेयर कर लिखा-

रोहिणी आचार्य ने अपने 'एक्स' हैंडल पर तेजस्वी के दो वीडियो पोस्ट किए हैं। एक वीडियो में तेजस्वी सड़क पर कुछ युवाओं के साथ डांस कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ रोहिणी ने लिखा,"सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान।" दूसरे वीडियो में उन्होंने लिखा, "बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं, युवा तेजस्वी की अगुवाई में बढ़ता बिहार चाहते हैं।" रोहिणी ने इन वीडियो के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि तेजस्वी युवाओं के साथ सहजता से जुड़ सकते हैं और वही बिहार के भविष्य के लिए सबसे उपयुक्त नेता हैं।

<

तेजस्वी ने खुद भी बताई वीडियो की कहानी

तेजस्वी यादव ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो के पीछे की कहानी बताई। उन्होंने लिखा कि उनकी 'वोटर अधिकार यात्रा' के 16 दिन पूरे होने के बाद, रात में वह अपने सिंगापुर से आए भांजे के साथ ड्राइव पर निकले थे। रास्ते में कुछ युवा कलाकार मिले, जो गाना गा रहे थे और रील्स बना रहे थे। उन्होंने तेजस्वी से आग्रह किया, जिसके बाद तेजस्वी भी उनके साथ डांस करने लगे। तेजस्वी ने इस पल को साझा करते हुए लिखा कि वे "जाति-धर्म से ऊपर उठकर नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।"

<

>

सियासी मायने

तेजस्वी का यह सहज और अनौपचारिक अंदाज युवाओं को लुभाने की एक रणनीति मानी जा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले उनका यह कदम साफ तौर पर यह दिखाता है कि आरजेडी युवाओं को साधने की कोशिश में है, जो बिहार में एक बड़ा वोट बैंक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News