महंगाई पर राहुल गांधी की तीखी प्रतिक्रिया, सब्जी मंडी में दिखी गरीबों की दिक्कतें (VIDEO)
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 11:30 AM (IST)
नेशनल डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से महंगाई के मुद्दे को लेकर चर्चा में आए हैं। इस बार उन्होंने महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों की परेशानियों को समझने के लिए दिल्ली की गिरी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास की एक सब्जी मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खुद दुकानदारों से लहसुन, टमाटर, शलजम और अन्य सब्जियों के दाम पूछे और सोशल मीडिया पर इस अनुभव का वीडियो साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया है। राहुल गांधी का कहना है कि देशभर में महंगाई की दर लगातार बढ़ रही है, और इसने खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "कभी लहसुन 40 रुपए किलो था, अब 400 रुपए किलो हो गया है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही।"
राहुल गांधी का सब्जी मंडी दौरा
राहुल गांधी ने गिरी नगर में स्थित हनुमान मंदिर के पास की सब्जी मंडी में दुकानदारों से बातचीत की, और वहां मौजूद महिलाओं से भी महंगाई के बारे में सवाल किए। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं राहुल गांधी से कह रही हैं कि उन्होंने उन्हें चाय पर बुलाया है, ताकि वह आकर खुद देखें कि महंगाई ने उनका बजट कैसे बिगाड़ दिया है। एक महिला ने कहा, “हमारी सैलरी तो वही है, लेकिन दामों में 10 गुना बढ़ोतरी हो गई है। सब्जियों के दाम तो घटते ही नहीं।” राहुल गांधी ने महिलाओं से पूछा कि वह आज क्या खरीदने आई हैं। एक महिला ने बताया कि वह थोड़े से टमाटर और प्याज खरीद रही हैं, ताकि किसी तरह घर का काम चल सके। एक अन्य महिला ने कहा, “यह महंगाई हमें तो बहुत परेशान कर रही है। सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि समझ नहीं आता कि क्या करें। सब्जियां 40-50 रुपए किलो से कम में नहीं मिल रही। कोई भी चीज 30 रुपए से कम की नहीं है।”
लहसुन 400 रुपए किलो, टमाटर और शलजम के दाम भी बढ़े
राहुल गांधी ने सब्जी मंडी में दुकानदार से लहसुन, टमाटर, शलजम आदि के दामों के बारे में पूछा। दुकानदार ने बताया कि वर्तमान में लहसुन का दाम 400 रुपए किलो हो गया है। राहुल गांधी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “कभी लहसुन 40 रुपए किलो मिलता था, अब 400 रुपए किलो हो गया है। यह देश की बढ़ती महंगाई का एक उदाहरण है।" इसके बाद राहुल गांधी ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही।" उन्होंने यह भी कहा कि देश में महंगाई ने हर वर्ग के लोगों को प्रभावित किया है, और खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इससे सबसे ज्यादा परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: 'No Detention Policy' पर इस राज्य सरकार का जोर, 8वीं कक्षा तक के बच्चों को मिलेगा फेल होने से राहत
महिलाओं ने सरकार पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने महिलाओं से बातचीत में पूछा कि महंगाई को लेकर उनकी क्या राय है। एक महिला ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्यों सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा, “सरकार तो किसी और ही दुनिया में है, लेकिन हम यहां महंगाई से तंग आ गए हैं। सब्जियों के दाम तो बढ़ते जा रहे हैं, और सरकार का कोई ध्यान नहीं है।” एक और महिला ने कहा, “हमारे पास सैलरी उतनी ही है, लेकिन चीजों के दाम बहुत बढ़ गए हैं। अब तो एक छोटी सी रोटी भी महंगी हो गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें यह चिंता सताती है कि क्या वे आने वाले समय में अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएंगी या नहीं।
“लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!”
बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट - कुंभकरण की नींद सो रही सरकार! pic.twitter.com/U9RX7HEc8A
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 24, 2024
वीडियो में दिखी महंगाई की भयावह तस्वीर
राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महिलाएं इस बात का जिक्र करती हैं कि उनके घर का बजट अब पूरी तरह से बिगड़ चुका है। वीडियो में महिलाएं यह भी कह रही हैं कि उनका परिवार या तो उधारी लेकर काम चला रहा है, या फिर किसी तरह से अपने खर्चे कम कर रहा है, ताकि घर का गुजारा हो सके। इस वीडियो के माध्यम से राहुल गांधी ने यह दिखाने की कोशिश की है कि महंगाई का असर सीधे तौर पर आम जनता की जिंदगी पर पड़ रहा है, और सरकार को इस पर तुरंत कदम उठाने चाहिए। महिलाओं ने यह भी कहा कि वह सरकार से उम्मीद करती हैं कि वह महंगाई पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि उनके परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी में सुधार हो सके। उनका कहना था कि महंगाई के चलते उन्हें सब्जियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में काफी समस्या आ रही है, और इसका असर उनके घर के बजट पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: पत्नी की विचित्र अपील: पति के sperm को सुरक्षित रखने की मांग से डॉक्टरों में मचा हड़कंप
राहुल गांधी की आलोचना और सरकार से सवाल
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कभी लहसुन 40 रुपए किलो था, अब 400 रुपए किलो हो गया है। यह महंगाई का असर है और सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है।" उनका यह बयान केंद्र सरकार पर सीधा हमला था, जिसमें उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार के गैर-उत्तरदायी रवैये की आलोचना की। राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के पास इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और जनता की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ती महंगाई से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए जीवन यापन करना और भी मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें: सरकार ने की ऐतिहासिक घोषणा... नए साल से राशन कार्ड के बिना मिलेगा राशन, जानिए पूरी जानकारी
महंगाई और आम आदमी की स्थिति
देशभर में महंगाई की समस्या पिछले कुछ महीनों से गंभीर रूप धारण करती जा रही है। खासकर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। टमाटर, प्याज, शलजम, लहसुन जैसी आवश्यक सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। इसके अलावा अन्य वस्तुएं भी महंगी हो गई हैं, जिससे आम आदमी के बजट पर बुरा असर पड़ा है। आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि महंगाई की यह स्थिति आगामी महीनों में और भी बिगड़ सकती है, अगर सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए। किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और आपूर्ति श्रृंखलाओं में सुधार जैसे कदम महंगाई को काबू करने के लिए जरूरी होंगे।