एफओसी मानक एलसीए तेजस ने भरी पहली उड़ान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 05:35 PM (IST)

बेंगलुरू: पहले हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने अंतिम संचालन मंजूरी-मानक (एसपी- 21) के तहत मंगलवार को पहली उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बयान में कहा कि एयर कमोडोर के ए मुथाना (सेवानिवृत्त), चीफ टेस्ट फ्लाइंग (फिक्सड विंग) ने विमान को एचएएल के हवाई अड्डे से करीब साढ़े 12 बजे उड़ाया। यह करीब 40 मिनट तक हवा में रहा।

एचएएल के सीमएडी आर. माधवन ने बताया कि एलसीए तेजस के कार्यक्रमों से जुड़े विभिन्न हितधारक मसलन एचएएल, एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस महानिदेशालय, सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्दीनेस एंड सर्टिफिकेशन, भारतीय वायुसेना और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सराहनीय टीम कार्य किए। बयान में कहा गया है, च्च्एचएएल ने 12 महीने के रिकॉर्ड समय में इस चमत्कार को हासिल किया। इसने कहा, इससे शेष 15 विमानों के एफओसी (अंतिम संचालन मंजूरी) से उत्पादन का रास्ता साफ होगा जिसे अगले वित्त वर्ष के दौरान आपूर्ति किए जाने की योजना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News