''प्रेम किया तो किया, कोई गलत नहीं किया'', तेज प्रताप यादव का अनुष्का विवाद पर बेबाक जवाब
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका निजी जीवन, जिसमें प्रेम, पार्टी और पहचान तीनों ही सवालों के घेरे में हैं। तेज प्रताप ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपने प्रेम संबंधों, पार्टी से दूरी और आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। तेज प्रताप यादव ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने खुद ही अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव की तस्वीर साझा की थी। उन्होंने कहा, "मेरा ही पोस्ट था… हमने ही डाला था… जो बीत गया अब उस पर मेरा ध्यान नहीं है। हमें अभी काम करना है।" उनका साफ कहना है कि प्रेम करना कोई गुनाह नहीं है। तेज प्रताप ने कहा, "प्रेम सब कोई करता है। सब लोग प्रेम करते हैं। प्रेम किया तो किया… कोई गलत नहीं किया। कोई जनता के दिल से थोड़ी निकाल देगा।" उनका मानना है कि जनता के बीच उनका स्थान अभी भी बरकरार है।
जयचंद कौन था? इस पर नहीं जाना चाहता
राजनीतिक सवालों पर जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने इशारों में उन लोगों पर तंज कसा जो उनके खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "कौन जयचंद थे मैं उस पर नहीं जाना चाहता। जनता के लिए काम करना चाहते हैं।" उनका इशारा पार्टी के अंदरूनी गुटबाजी की ओर था, लेकिन नाम लेने से बचते रहे। तेज प्रताप यादव से जब यह पूछा गया कि उन्हें पार्टी से बाहर किसने कराया, तो उन्होंने कहा, "आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि दुश्मन घर में है या बाहर है। दुश्मन तो हर जगह लगा है।" इस जवाब से यह साफ जाहिर होता है कि वे पार्टी के अंदर खुद के विरोधियों को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।
पार्टी से निकाले जाने पर तंज
तेज प्रताप यादव का यह बयान भी काफी चर्चित हुआ जिसमें उन्होंने कहा, "अगर पार्टी के निकाले जाने से किसी के घर की दाल-रोटी चल रही है तो हमको कोई दिक्कत नहीं है। किसी का पेट पल रहा है तो कोई दिक्कत नहीं है। हम जमीन से जुड़े हैं। सब जानते हैं कि असली लालू यादव यही है।" उनके इस बयान में भावनात्मक पीड़ा के साथ-साथ आत्मविश्वास भी साफ झलकता है।
चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले तेज प्रताप?
तेज प्रताप ने यह भी स्पष्ट किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "इस बार जो चुनाव हो रहा है तो लड़ा जाएगा। जीता जाएगा।" जब उनसे पूछा गया कि पार्टी में ना होते हुए कैसे लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, "सिंबल भी आ जाएगा। धीरे-धीरे लोग मान जाते हैं। देश-दुनिया की जनता सपोर्ट करती है।" उनके अनुसार ‘तेजू भैया’ नाम यूं ही नहीं बना है।
तेज प्रताप यादव का कहना है कि अब वे नए तरीके से जनता के बीच जाएंगे और जमीन से जुड़े मुद्दों पर काम करेंगे। उनका फोकस अब राजनीति और समाजसेवा पर है। वे कहते हैं, "हमें अभी काम करना है। जो चुनाव आने वाला है उस पर फोकस करना है।" तेज प्रताप यादव ने यह भी संकेत दिया कि वे अब निजी जिंदगी को पीछे छोड़कर पूरी तरह से राजनीतिक भविष्य पर ध्यान दे रहे हैं। उनका कहना है कि जो बीत गया, उसे भूलकर वे जनता के लिए फिर से खड़े होंगे।