गुजरात में किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले, घटना में 10 घायल, 60 लोग हिरासत में

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 07:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के भावनगर में रविवार को किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। राज्य के किसानों का एक समूह गुजरात पावर कॉर्पोरेशन द्वारा जमीन लिए जाने से नाराज हैं। वह अपनी जमीन पर मालिकाना कब्जे के लिए इकट्ठा हुए और नारेबाजी करने लगे। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।


इस घटना में 10 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 60 किसानों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं भावनगर के डीएसपी का कहना है कि स्थिति को देखते हुए इलाके में 700 पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। वहीं किसानों से वार्ता कर मामले का हल निकाला जा रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal Singh

Recommended News

Related News