Champions Trophy जीतकर वतन लौटी टीम इंडिया: रोहित ब्रिगेड का भव्य स्वागत, फैन्स हुए ''आउट ऑफ कंट्रोल''!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 10:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने 2025 की ICC चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया और अब टीम इंडिया अपने घर लौट चुकी है। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों का अलग-अलग एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। भारतीय क्रिकेटर्स, जैसे कि कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, और हेड कोच गौतम गंभीर ने देशभर में अपने फैन्स द्वारा आयोजित स्वागत समारोह का अनुभव किया। 

1. रोहित शर्मा का मुंबई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर कप्तान रोहित शर्मा का जबरदस्त स्वागत हुआ। इस दौरान उनके फैन्स का जोश देखने लायक था। ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू जींस और ब्लू कैप में एयरपोर्ट पहुंचे रोहित शर्मा को देख फैन्स ने 'रोहित-रोहित' के नारे लगाए। रोहित ने फैन्स का अभिवादन करते हुए हाथ उठाया और उनका धन्यवाद किया। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें रोहित अपनी बेटी समायरा को गोद में लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आए। उनकी पत्नी रीतिका सजदेह भी उनके साथ थीं, और फैन्स ने उनका भी जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट सिक्योरिटी और CISF को उन्हें एस्कॉर्ट कर ले जाना पड़ा, क्योंकि फैन्स की भीड़ बहुत ज्यादा थी। रोहित के एक और वीडियो में उन्होंने अपनी रेंज रोवर कार ड्राइव की और मुंबई के वर्ली स्थित अपने घर पहुंचे। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)

2. हार्दिक पंड्या का स्वागत
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, उन्हें देखकर फैन्स ने 'भारत माता की जय' के जोरदार नारे लगाए। यह नारे और स्वागत भावुक करने वाले थे, क्योंकि हार्दिक ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनका स्वागत खासतौर पर उनके योगदान के लिए किया गया, और फैन्स ने उन्हें शानदार तरीके से सम्मानित किया। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)

3. श्रेयस अय्यर का भी स्वागत
श्रेयस अय्यर, जिन्होंने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाये थे, मुंबई में पहुंचे। उनका भी एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ। फैन्स ने उनके योगदान की सराहना की, और उन्हें खास तरीके से बधाई दी।

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)

4. हर्षित राणा का बयान
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में भारत के लिए खेल चुके हर्षित राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें खिताब जीतकर बहुत खुशी हो रही है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक विकेट लिया था। कुल मिलाकर उन्होंने 4 विकेट हासिल किए थे, जो टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान था।

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)

5. अक्षर पटेल का अहमदाबाद में स्वागत
अक्षर पटेल भी दुबई से अहमदाबाद पहुंचे। वहां उन्होंने अपने फैन्स का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। अक्षर ने इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत को कई महत्वपूर्ण मौकों पर मदद दी, और उनकी गेंदबाजी भी काफी प्रभावशाली रही थी। अहमदाबाद में उनके फैन्स ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी जीत का जश्न मनाया। 

6. रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का बयान
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी अहमदाबाद पहुंची। भाजपा विधायक और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने कहा कि भारत की यह जीत भारतीयों की इच्छाओं और प्रार्थनाओं का परिणाम है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का प्रदर्शन पूरी तरह से शानदार था, और वे टूर्नामेंट में अपराजेय रहे। उन्होंने टीम की जीत को सभी खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेगी।

7. गौतम गंभीर का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत किए बिना उन्होंने मुस्कराकर अभिवादन किया और सीधे निकल गए। गंभीर ने इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम की शानदार कोचिंग दी, और उनकी नेतृत्व में टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने में सफलता प्राप्त की। 

ICC Champions Trophy में भारत की शानदार जीत
9 मार्च 2025 को भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार ICC Champions Trophy अपने नाम की थी। टीम इंडिया का यह सफर बेहद रोमांचक था, और उनके संघर्ष, समर्पण और टीमवर्क ने भारत को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का विजेता बना दिया। भारत के इस खिताबी जीत के बाद खिलाड़ी देशभर में फैन्स से मिलकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं, और पूरा देश खुशी से झूम उठा है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News