पंचायती चुनाव ड्यूटी से शिक्षकों को दूर रखने की अपील

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 08:06 PM (IST)

कठुआ : स्कूल एजूकेशन इंप्लायज कोआर्डिनेशन कमेटी ने राज्य प्रशासन और चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी से राज्य में होने जा रहे  पंचायती एवं निकाय चुनावों से शिक्षक वर्ग को दूर रखने की अपील की है। कमेटी के चेयरमैन अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि मौजूदा समय में विद्यार्थियों की शिक्षा को लेकर पीक सीजन चल रहा है। विद्यार्थी वर्ग परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं जबकि स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी जरूरी है लेकिन अब चुनाव भी आ रहे हैं और अधिकतर बार शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाता है जिससे शिक्षा व्यवस्था पर असर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि माननीय न्यायलय ने भी सरकार को शिक्षकों को चुनावी ड्यूटियों में न लगाने को कहा है ऐसे में राज्य  प्रशासन इसपर गौर करे। वहीं, मास्टर प्रवीण सिंह, सतीश दत्ता ने कहा कि समर जोन में आगामी माह में टी-1 की  परीक्षाएं होने वाली  हैं। इस अदर््वार्षिक परीक्षाओं की विद्यार्थी तैयारी कर रहे हैं जबकि विंटर जोन में विद्यार्थियों की  वार्षिक परीक्षाएं हैं ऐसे में वे मांग करते हैं कि शिक्षकों को किसी तरह की चुनावी ड्यूटी में न लगाया जाए ताकि इस पीक सीजन में शिक्षक विद्यार्थियों को समय दे पाएं जिससे परिणाम भी बेहतर सामने आएं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News