''मेरा प्यार आपके हाथों में है...'' छात्र ने आंसरशीट पर चिपकाया 500 का नोट, भावुक पोस्ट हुआ वायरल
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 10:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क. कर्नाटक से हाल ही में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। बेलगावी जिले के चिक्कोडी में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गईं, जब शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना शुरू किया, तो उन्हें कुछ ऐसी कॉपियाँ मिलीं, जो हैरान करने वाली थीं।
एक शिक्षक को एक ऐसी कॉपी मिली जिसमें छात्र ने पास होने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था। उस कॉपी में एक अनुरोध पत्र लिखा हुआ था और उसके साथ 500 रुपये का नोट भी चिपकाया गया था। इस पत्र में छात्र ने शिक्षक से गुजारिश की थी कि उसे परीक्षा में पास कर दें, क्योंकि उसका प्यार इसी पर टिका हुआ है। छात्र ने लिखा था, "कृपया मुझे पास कर दीजिए, मेरा प्यार आपके हाथों में है।"
सिर्फ यही नहीं, बल्कि कुछ अन्य छात्रों ने भी इसी तरह के तरीके अपनाए थे। कई कॉपियों में ऐसे संदेश लिखे थे, जिनमें छात्रों ने पास होने में मदद करने पर शिक्षकों को और पैसे देने की बात कही थी। एक अन्य छात्र ने तो यहाँ तक लिख दिया कि यदि वह परीक्षा में पास हो जाता है, तभी वह अपने प्रेम संबंध को आगे बढ़ा पाएगा।
एक छात्र ने 500 रुपये का नोट रखते हुए लिखा, "सर, यह आपके लिए चाय के पैसे हैं, कृपया मुझे पास कर दीजिए।" वहीं एक और छात्र ने वादा किया कि यदि शिक्षक उसे पास कर देंगे तो वह उन्हें पैसे देगा।
कुछ छात्रों ने भावनात्मक रूप से शिक्षकों को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की। उन्होंने लिखा कि उनका भविष्य इस परीक्षा में सफल होने पर निर्भर करता है। कुछ छात्रों ने शिक्षकों से कहा कि यदि वे उन्हें पास नहीं कराएंगे तो उनके माता-पिता उन्हें आगे कॉलेज में पढ़ने नहीं भेजेंगे।
यह घटना दिखाती है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों पर कितना दबाव होता है और वे पास होने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। हालांकि, इस तरह के तरीके परीक्षा के नियमों के विरुद्ध हैं और इनसे बचना चाहिए।