''मुस्लिम 5 दिन में केवल 1 बार पढें नवाज''

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2016 - 08:33 PM (IST)

नई दिल्ली: कॉन्ट्रोवर्शियल बांग्लादेशी राइटर तस्लीमा नसरीन ने एक ट्वीट किया है जिसकी वजह से वह फिर से विवादों में गिर गई हैं। दरअसल, तस्लीमा ने नमाज पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि ''''स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट और मार्केट सभी पब्लिक प्लेस पर प्रेयर रूम बंद होने चाहिए। आपको नमाज पढऩी है तो घर पर पढ़ें।'''' 
 
तस्लीमा ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें 5 वक्त के नमाज को एक बार ही करने की बात लिखी है। गौरतलब है कि तस्लीमा ने एक पिछले साल एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''मुझे मुस्लिम मत कहो, मैं एक नास्तिक हूं।'' तस्लीमा ने ट्विटर पर शिवलिंग की 2 फोटो भी शेयर की थीं। जिसमें वह शिवजी के प्रति आस्था जताते हुए पूजा करती दिखी थीं। ये फोटो वायरल हुई थीं।
 
जानकारी के लिए बता दें कि तस्लीमा नसरीन मशहूर लेखिका हैं और बांग्लादेश से निकाली जा चुकी हैं। शुरुआत में वे पश्चिम बंगाल में रहीं। अब दिल्ली में रहती हैं। उन्होंने ''लज्जा''  किताब लिखी थी जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News