मेरे होंठों को किस करना चाहते थे... TMKOC एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री का प्रोड्यूसर असित मोदी पर चौंकाने वाला आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्ली: टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर विवादों के केंद्र में है। शो की पूर्व अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, जिन्होंने सालों तक मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाया, ने एक इंटरव्यू में निर्माता असित कुमार मोदी पर बेहद गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए हैं। इस खुलासे ने न केवल टेलीविज़न इंडस्ट्री को चौंका दिया है, बल्कि इस शो की पर्दे के पीछे की सच्चाई पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
तुम कितनी सेक्सी लग रही हो… – जेनिफर का आरोप
एक ताज़ा इंटरव्यू में जेनिफर ने दावा किया कि 2018 में जब शो के ऑपरेशन्स हेड सोहेल रमानी द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई, तब उन्होंने इसकी शिकायत सीधे असित मोदी से की थी। लेकिन असित ने शिकायत सुनने के बजाय उल्टा आपत्तिजनक टिप्पणियां शुरू कर दीं।
जेनिफर ने आरोप लगाया:
उन्होंने मुझे फोन पर कहा – तुम कितनी सेक्सी लग रही हो, अगर आज तुम पास होती तो गले लगा लेता... तुम्हारे होंठ बहुत आकर्षक हैं, किस कर लूं।” जेनिफर का यह भी दावा है कि उन्होंने यह पूरी बात मुनमुन दत्ता (जो शो में बबीता का किरदार निभा रही हैं) को बताई थी। मुनमुन ने न केवल उन्हें सपोर्ट किया, बल्कि असित मोदी को फटकार भी लगाई थी।
सिर्फ यौन उत्पीड़न ही नहीं, फीस न मिलने का भी आरोप
जेनिफर ने यह भी कहा कि शो छोड़ने के बाद भी उन्हें उनकी बाकी बकाया फीस नहीं दी गई। उन्होंने असित मोदी और मेकर्स पर आर्थिक शोषण का भी आरोप लगाया और बताया कि उन्होंने मजबूरी में कानूनी रास्ता अपनाया।
2023 में छोड़ा था शो, शुरू हुआ था विवाद
2023 में जेनिफर ने अचानक शो से दूरी बना ली थी, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। शुरुआत में इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं थी, लेकिन कुछ ही समय बाद सेक्सुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप सामने आए और मामला कानूनी लड़ाई तक पहुंच गया।