तमिलनाडुः सिंगापुर और यूके से लौटे दो और यात्री कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 06:38 AM (IST)

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मंत्री मा. सुब्रमंण्यम ने शनिवार को जानकारी दी कि यूनाइटेड किंगडम और सिंगापुर से राज्य में आने वाले दो व्यक्ति कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के बाद विदेशों से आने वाले वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब बढ़कर पांच हो गई है। शुक्रवार को सिंगापुर और यूनाइटेड किंगडम से आने वाले तीन लोगों ने एक बच्चे समेत कोविड -19 का सकारात्मक परीक्षण किया। विदेश से आने वाले लोगों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही देश में ओमिक्रॉन संक्रमण का भी खतरा बढ़ता जा रहा है।

तमिलनाडु के चिकित्सा और परिवार मंत्री मा. सुब्रमण्यम ने बताया कि दुबई के रास्ते यूनाइटेड किंगडम से आने वाली एक 25 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया है। मंत्री सुब्रमण्यम राज्य में शुरू हो रहे 13वें मेगा टीकाकरण कार्यक्रम के आयोजन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यूनाइडेट किंगडम से आने वाले शख्स को किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च हॉस्पिटल, गिंडी में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही उच्च जोखिम देशों से आने वाले 4 अतिरिक्त लोग भी कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News