चीन में भी गूंजी तमिलनाडु भगदड़ की पीड़ा: बीजिंग ने 41 मौतों पर जताया दुख, कहा-हमारी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 05:57 PM (IST)

Bejing: चीन ने तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना जतायी बीजिंग, 29 सितंबर (भाषा) चीन ने तमिलनाडु के करूर शहर में अभिनेता एवं नेता विजय की रैली में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सोमवार को गहरी संवेदना जतायी। शनिवार को हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और और कई अन्य घायल हो गए थे।
In response to reports that the chief minister of Tamil Nadu, India said on Saturday that a stampede occurred at a rally organized by a well-known actor that day, resulting in at least 36 deaths and more than 50 injuries, Chinese Foreign Ministry spokesperson Guo Jiakun said that… pic.twitter.com/cT82rQF4ic
— Global Times (@globaltimesnews) September 29, 2025
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने यहां एक प्रेसवार्ता में एक सवाल के उत्तर में कहा, ‘‘हम पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा उनके परिजन और घायलों के प्रति भी हमारी संवेदना है।'' उन्होंने कहा कि भारत स्थित चीनी दूतावास ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी चीनी नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।