रेड्डी ने नए संसद भवन उद्घाटन के दौरान PM मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर निंदा जताई, कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-प्रभारी एवं तमिलनाडु के पूर्व विधानपरिषद सदस्य पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने नए संसद भवन के रविवार को उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए राज्य के मंत्री मनो थंगराज की कड़ी आलोचना की। रेड्डी ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में थंगराज की अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और उन्हें अविलंब मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की।

उन्होंने जोर दिया कि इस संबंध में तत्काल कारर्वाई करना मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विपक्षी दलों, विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा की गई राजनीतिक रूप से प्रेरित टिप्पणियों की निंदा की, जो प्रधानमंत्री के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का पूरा उद्घाटन कार्यक्रम स्थापित रीति-रिवाजों और प्रथाओं का पालन के साथ संपन्न हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News