तमिलनाडुः धर्मपुरम अधीनम को ब्लैकमेलिंग के आरोप में BJP नेता हुए गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मयिलादुथुराई पुलिस ने बीते दिन भाजपा जिला इकाई के अध्यक्ष के. अगोरम और अन्य को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष के. अगोरम डीएमके जिला सचिव अमूर्त विजयकुमार और 6 अन्य के खिलाफ धर्मपुरम अथीनम को धमकी देने के आरोप में एक FIR दर्ज की गई है।

पुलिस का कहना है कि मसिलामण देसिका ज्ञानसंपदा परमसर्य स्वामी के भाई ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें यह दावा किया कि कुछ उपद्रवी तत्व के लोग उन्हें ये बोल कर ब्लैकमेल करते हुए  कहा कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वो इन क्लिप को वायरल कर देंगे। शिकायत मिलने के बाद मयिलादुथुराई पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद कोडियारासु, श्रीनिवास, तंजावुर नॉर्थ यूथ विंग के सचिव विनोद और जिला सचिव विग्रेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामले में 25 फरवरी को जांच शुरू की और चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 307, 506 (ii) और 389 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News