बिना वेन्टीलेटर के आराम से सांस ले पा रही हैं जयललिता, जल्द आ जाएंगी घर

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता अब जल्द अपने घर वापस आ जाएंगी। खबर के मुताबिक अब दिन में सिर्फ एक बार 15 मिनट के लिए वेन्टीलेटर पर रखा जाता है, ताकि उनके फेफड़ों में फैलाव आ सके, यह जानकारी दी अपोलो अस्पताल के चेयरमैन डॉ प्रताप सी. रेड्डी ने, और दोहराया कि अब उन्हें जब भी वह चाहें, डिस्चार्ज किया जा सकता है।
 

बिना वेन्टीलेटर के भी आराम से सांस ले पा रही हैं जयललिता 
पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट जारी करने वाले डॉ रेड्डी ने कहा कि सीएम जयललिता अब बिना वेन्टीलेटर के भी आराम से सांस ले पा रही हैं। जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका फेफड़ों में संक्रमण के लिए उपचार किया जा रहा था।

 

जयललिता की मानसिक प्रक्रियाएं बिल्कुल सामान्य 
जयललिता के मुख्यमंत्री के रूप में कामकाज को संभालने लायक होने के बारे में पूछे जाने पर डॉ रेड्डी ने कहा, उनके शरीर की कुछ अन्य प्रक्रियाओं को तेज करना होगा, लेकिन वह अब अपनी बात समझा पा रही हैं, निर्देश दे पा रही हैं। डॉ रेड्डी ने कहा, उनकी मानसिक प्रक्रियाएं बिल्कुल सामान्य हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News