चीन व पाक को खुश करेगा तालिबान, गलियारा परियोजना में होगा शामिल !

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 10:58 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  अफगानिस्तान में सरकार बनाने से पहले ही तालिबान चीन और पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाता नजर आ रहा है। तालिबान ने अब संकेत दिया है कि उसकी सरकार चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना में शामिल हो सकती है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि वे सरकार बनाने के बाद चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सी.पी.ई.सी.) परियोजना में शामिल होना चाहेंगे। तालिबान प्रवक्ता ने यह भी आश्वस्त किया है कि वे पाकिस्तान स्थित तहरीक ए तालिबान को लेकर इस्लामाबाद की चिंताओं को दूर करेंगे। सी.पी.ई.सी. चीन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है और बैल्ट एंड रोड इनीशिएटिव का ही एक हिस्सा है। इस योजना के तहत पाक स्थित ग्वादर बंदरगाह से चीन के पश्चिमी भाग शिनजियांग को जोडऩे का काम किया जा रहा है।

 

पश्चिम एशियाई देशों को चीन से  जोड़ने की योजना
सीपीइसी चीन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है और बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव का ही एक हिस्सा है। इस योजना के तहत पाक स्थित ग्वादर बंदरगाह से चीन के पश्चिमी भाग शिनजियांग को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस परियोजना में रेल, सड़क और तेल पाइप लाइनों के जरिये चीन से पश्चिम एशियाई देशों तक को जोड़ने की योजना है। ज्ञात हो कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनाने में पाक खुफिया एजेंसी ने अहम भूमिका निभाई है। पाकिस्तान अब अफगानिस्तान पर तालिबान के माध्यम से पूरा नियंत्रण चाहता है। यही कारण है कि पाक और उसके आका चीन को खुश करने के लिए अब तालिबान ने सीपीइसी योजना से जुड़ने की इच्छा जताई है।
 

 भारत क्यों कर रहा है विरोध ?
वर्ष 2015 में चीन ने इस परियोजना का एलान किया था। इस परियोजना की लागत करीब 4.6 अरब डालर है। चीन की मंशा प्रोजेक्ट के जरिए दक्षिण एशियाई देशों में भारत और अमेरिका के प्रभाव को सीमित करना है और अपने वर्चस्व को बढ़ाना है। चीन-पाकिस्तान के इकोनामिक कारिडोर का भारत पुरजोर विरोध कर रहा है। दरअसल, यह कारिडोर पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन से होकर गुजरने वाला है। भारत कश्मीर के इन दोनों हिस्सों को अपना बताता है। इसलिए इसको लेकर भारत ने आपत्ति भी जताई है। अगर यह कॉरिडोर बन गया तो पाकिस्तान और चीन को विवादित क्षेत्र से सीधा रास्ता मिल जाएगा।

 

तालिबान को लेकर चीन की चाल
इसके पूर्व तालिबान ने चीन को अपना सबसे अहम साझेदार बताते हुए कहा है कि उसे अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और तांबे के उसके समृद्ध भंडार का दोहन करने के लिए चीन से उम्मीद है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि समूह चीन की ‘वन बेल्ट, वन रोड’ पहल का समर्थन करता है, जो बंदरगाहों, रेलवे, सड़कों और औद्योगिक पार्कों के विशाल नेटवर्क के जरिए चीन को अफ्रीका, एशिया और यूरोप से जोड़ेगी। मुजाहिद ने यह भी कहा था कि तालिबान क्षेत्र में रूस को भी एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में देखता है और वह रूस के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News