तालाब तिल्लो का सरस्वती विहार माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 12:13 PM (IST)

जम्मू : जम्मू के जिला उपायुक्त अंशुल गर्ग ने शहर के तालाब तिल्लो क्षेत्र के सरस्वती विहार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जिला उपायुक्त ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।
मिली जानकारी के अनुसार तालाब तिल्लो के जनरल लेन, सरस्वती विहार नजदीक हजूरी बाग क्षेत्र में कोविड-१९ संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। धारा 144 के तहत क्षेत्र में कोविड 19 की रोकथाम को लेकर हिदायतें जारी की गई हैं।

 

जिला उपायुक्त ने चीफ मैडिकल आफिसर जम्मू को उपयुक्त स्टाफ नियुक्त करने के लिए कहा है ताकि क्षेत्र में सैंपल लिए जा सकें ताकि कोविड-19 के संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान के बाद उनका टेस्ट कर एस.ओ.पी का पालन किया जा सके। जिला कंट्रोल रूम सख्ती से घरों की दैनिक आधार पर दो बार जांच करने के लिए कहा गया है। इस बारे पुलिस स्टेशन दोमान को भी सूचित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News