ब्रेस्ट कैंसर की दोहरी मार भी नहीं तोड़ सकी इस सुपरस्टार की पत्नी का जज़्बा, दर्द सहते हुए भी काम पर लौटीं वापस

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क। फिल्म निर्माता और लेखिका ताहिरा कश्यप एक बार फिर अपनी जीवटता और सकारात्मकता से लोगों को प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझते हुए भी उन्होंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका इलाज अभी जारी है।

इस महीने की शुरुआत में ताहिरा ने यह जानकारी दी थी कि उनका कैंसर फिर से फैल गया है। उन्हें पहली बार 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था जो स्टेज 0 पर था। उस समय उन्होंने मास्टेक्टॉमी कराई थी।

इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ताहिरा ने ब्रह्मांड और भगवान के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। तस्वीर में वह लैपटॉप के पास चश्मा लगाए बैठी हैं और लैपटॉप स्क्रीन पर उनकी 'लाइफ अपडेट' फिल्म की स्क्रिप्ट के अंदाज में लिखी हुई है। इस पोस्ट के कैप्शन में ताहिरा ने सिर्फ "लाइफ अपडेट" लिखा है।

PunjabKesari

 

लैपटॉप पर लिखे संदेश में उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, "अंतराल - INT/EXT DAY UNIVERSE... थोड़े अंतराल के बाद यह महिला एक और स्क्रिप्ट लिखने के लिए अपना लैपटॉप पकड़ती है। अपने दिल में कृतज्ञता, होठों पर प्रार्थना और आंखों में मुस्कान के साथ वह बुदबुदाती है - ब्रह्मांड का शुक्रिया सभी चुनौतियों और सभी आशीर्वादों के लिए भगवान का शुक्रिया। अगर ये बाधाएं नहीं होतीं तो मैं आपके प्यार को स्वीकार नहीं कर पाती। मुझे खुद का बेहतर संस्करण बनने का एक और अवसर देने के लिए धन्यवाद और इसलिए यहां ताहिरा 3.0 संस्करण है! वापस काम पर वापस भागदौड़ पर वापस जीवन में और काम पर वापस आकर बहुत खुश हूं! पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त... जारी रहेगा।"

ताहिरा के इस पोस्ट पर उनके पति और अभिनेता आयुष्मान खुराना, सैयामी खेर, भूमि पेडनेकर, नकुल मेहता, दिव्या दत्ता, अपारशक्ति खुराना, गुनीत मोंगा, सोनाली बेंद्रे सहित कई सेलेब्रिटीज और फैंस ने अपना प्यार और समर्थन जताया है।

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि 7 अप्रैल को ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा था,"सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति - यह एक दृष्टिकोण है। मैं बाद वाले विकल्प को चुनना पसंद करूंगी और उन सभी लोगों को यही सुझाव दूंगी जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की जरूरत है। मेरे लिए दूसरा दौर... मुझे ये समस्या दोबारा हो गई है।"

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप अपनी बेबाक राय और जिंदगी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हमेशा अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है और कैंसर से अपनी लंबी लड़ाई के हर अपडेट को अपने फॉलोवर्स के साथ साझा किया है। इस बार भी उन्होंने 'ताहिरा 3.0' बनकर मुश्किलों का सामना करने और काम पर लौटने का मजबूत इरादा दिखाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News