NIA हेडक्वार्टर तक बुलेटप्रूफ गाड़ी में लाया जाएगा 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज दोपहर तक भारत पहुंच सकता है। राणा को भारत लाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, राणा को पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से NIA के मुख्यालय तक बुलेट प्रूफ गाड़ी में लाया जाएगा। यह गाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित और हमलों से बचाव योग्य होगी।
सुरक्षा की दृष्टि से, राणा के साथ एक और सुरक्षा व्यवस्था भी तैयार रखी गई है - मार्क्स मेन गाड़ी। यह गाड़ी खासतौर से आतंकियों और गैंगस्टरों को सुरक्षा देने के लिए बनाई जाती है। इसे किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए तैयार रखा गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कमांडो इस दौरान गाड़ी के साथ तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति का सामना किया जा सके।
राणा की सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस और NIA की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। राणा के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें उसकी साजिशों में शामिल होने की बात भी सामने आई है। उसके भारत लाए जाने के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।