10 दिन बाद जूस पीकर स्वाति ने तोड़ा अनशन, बोली-PM न मानते तो लंबा चलता उपवास

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 10 दिन बाद आज जूस पीकर अपना अनशन खत्म किया। इस दौरान उनकी 90 वर्षीय नानी भी वहां मौजूद थी। छोटी बच्चियों ने अपने हाथों से जूस पिलाकर स्वाति का उपवास खुलवाया। अनशन खत्म करने के बाद स्वाति ने कहा कि मैं पहले अकेली लड़ रही थी लेकिन अब पूरा देश मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी बात नहीं मानते तो यह अनशन लंबा चलता। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नया सिस्टम तैयार करेंगे। स्वाति के साथ मंच पर निर्भया के माता पिता के अलावा नेता अली अनवर भी मौजूद थे।

बता दें कि शनिवार को केंद्र सरकार ने 12 साल तक की बच्चियों के साथ रेप के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान जारी किया जिसे आज राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह अध्यादेश लागू हो गया है। उल्लेखनीय है कि स्वाति पिछले 10 दिनों से राजघाट पर बच्चियों की सुरक्षा को लेकर नए प्रावधान की मांग को लेकर अनशन पर बैठी थी। इस दौरान भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया भी स्वाति से मिलने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News