स्वरा भास्कर ने पति संग मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ की मुलाकात, Social Media पर जमकर हो रही Troll

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 10:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 36 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और उनके पति फहज अहमद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जानकर वायरल हो गई है जिस के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। इस तस्वीर में स्वरा और फहज के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी भी नजर आ रहे हैं, जोकि हाल ही में अपने एक विवादित बयान के कारण चर्चा में थे।

क्या है विवाद?

स्वरा और उनके पति की यह फोटो ट्विटर पर फहज अहमद ने शेयर की। फोटो में फहज और स्वरा के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी खड़े हैं। फहज ने इस फोटो के साथ लिखा, "जनाब हजरत मौलाना सज्जाद नोमानी साहब की खिदमत में हाजिर हुए और उन्होंने हमें खूब दुआओं से नवाजा।" यह तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग स्वरा को ट्रोल किया जाने लगा। कुछ यूजर्स मौलाना सज्जाद नोमानी से उनकी मुलाकात को लेकर आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग स्वरा के लुक को लेकर भी टिप्पणी कर रहे हैं।

फहज अहमद का चुनावी प्रचार

स्वरा भास्कर और उनके पति की मुलाकात का एक और कारण है। बता दें कि फहज अहमद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी से अणुशक्ति नगर सीट से उम्मीदवार हैं। यह उनका पहला विधानसभा चुनाव है और इस सीट पर उनकी टक्कर पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से है।

वहीं स्वरा भास्कर इस चुनाव में अपने पति का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से मैदान में उतरी हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की, जो मुस्लिम समुदाय में एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

फोटो वायरल होने के बाद स्वरा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग मौलाना सज्जाद नोमानी से उनकी मुलाकात पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि अन्य स्वरा के लुक और उनके चुनावी प्रचार को लेकर मजाक बना रहे हैं।

अंत में बता दें कि स्वरा और उनके पति फहज अहमद की इस मुलाकात पर सोशल मीडिया पर चर्चाएं जारी हैं और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि, स्वरा ने इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनका चुनावी अभियान और इस तरह की मुलाकातें उनके समर्थन में उठने वाली आवाजों को और बढ़ा सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News