shares of Trump Media: जीत की खुमारी उतरी, Donald Trump की कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 09:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद डोनाल्ड ट्रंप की मीडिया कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। नतीजों के बाद ट्रंप मीडिया के शेयर 5.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

नतीजों के एक दिन बाद ही, जब अमेरिकी बाजार खुला, तो ट्रंप की कंपनी के शेयर में 17 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने के समय ट्रंप मीडिया का शेयर $29.76 पर ट्रेड कर रहा था। 29 अक्टूबर को ट्रंप की मीडिया कंपनी के शेयरों ने $54.68 का ऑल-टाइम हाई बनाया था, लेकिन अब यह अपने उच्चतम स्तर से करीब 46 प्रतिशत टूट चुका है। गौरतलब है कि ट्रंप बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं और 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

ट्रंप की मीडिया कंपनी ट्रुथ सोशल नामक प्लेटफॉर्म का संचालन करती है, और इसी प्लेटफॉर्म के जरिए चुनाव के दौरान ट्रंप का प्रचार भी किया गया था। कल चुनाव परिणामों की घोषणा के दौरान, जब ट्रंप की जीत की संभावना नजर आ रही थी, तो कंपनी का शेयर 7 प्रतिशत उछल गया था। प्री-ट्रेडिंग सेशन में, लेकिन सामान्य ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 5.95 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ।

कंपनी के मार्केट में लिस्ट होने के बाद से इसमें लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, और निवेशक इसके फंडामेंटल्स पर ध्यान देने की बजाय एकतरफा निवेश कर रहे हैं। ट्रंप मीडिया के शेयरों ने हाल ही में अक्टूबर महीने के दौरान $18.32 का लो बनाया था, और पिछले एक महीने में यह शेयर $54.68 तक भी पहुंच चुका है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News