प्रदर्शन रोकने के लिए स्वामी ने कहा- कश्मीर से हटाओ आबादी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 07:43 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कश्मीर घाटी में हो रहे प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को अजब सुझाव दिया। स्वामी ने कहा कि घाटी को पूरी तरह खाली करा कर यहां के लोगों को तमिलनाडु के शरणार्थी कैंपों में भेज देना चाहिए। स्वामी ने ट्वीट किया कि कश्मीर घाटी में चल रहे प्रदर्शन का समाधान यह है कि इसे खाली करा लिया जाए जैसा कि कश्मीर घाटी के हिंदुओं के साथ किया गया था। कुछ सालों के लिए उन्हें तमिलनाडु के शरणार्थी कैंपों में रखना चाहिए।


उन्होंने यह बात सोमवार को सुरक्षा बलों और कश्मीर यूनिवर्सिटी तथा कालेज स्टूडेंट्स के बीच हुई झड़पों के बाद कही है। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने अस्थायी रूप से कालेजों और स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए। झड़प की यह घटना उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद हुई है। इस घटना में सुरक्षा बलों की फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने बडग़ाम जिले में मतदान केंदों को पर हमला किया था जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाई थीं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News