राहुल गांधी को लेकर सुब्रमणयम स्वामी ने किया दावा, कहा- जबरदस्ती पहनाया गया जनेऊ

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 07:24 PM (IST)

भोपालः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जनेऊधारी हिंदू होने के दावे को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तीखा कटाक्ष किया है। स्वामी ने दावा किया है कि राहुल को उनके पिता राजीव गांधी की अंत्येष्टि में जबरदस्ती जनेऊ पहनाया गया था।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पहुंचे सुब्रमण्यन स्वामी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यूह में कहा, 'मैं राजीव जी की अंत्येष्टि में था। राहुल गांधी को जबरदस्ती जनेऊ पहनाया गया, तो उन्होंने कपड़ों के ऊपर से पहन लिया। उन्होंने कहा, अगर राहुल जनेऊ नहीं पहनते तो उन्हें अंत्येष्टि में शामिल होने नहीं दिया जाता।'

साथ ही भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ये भी कहा कि, 'राहुल गांधी कहते हैं शिवभक्त हूं, फिर गैर-हिंदू रजिस्टर में नाम लिखा जाता है। राहुल ने खंडन क्यों नहीं किया?'

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग है, जिस पर नेशनल हेराल्ड का दफ्तर है। किसी काम का नहीं है ये ताज।'

वहीं, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर खासे उत्साह में दिख रहे सुब्रमणयम स्वामी ने दावा किया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और सभी भक्त अगली दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे। उन्होंने कहा, 'अगस्त तक राम मंदिर का रास्ता साफ हो जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News