सुषमा स्वराज ने नवाज शरीफ की पत्नी के निधन पर जताया शोक, कहा-मुझे काफी दुख हुआ

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के निधन पर शोक व्यक्त किया। स्वराज ने ट्वीट करके अपने शोक संदेश में कहा कि कुलसुम नवाज के दुखद निधन के बारे में जानकर मुझे काफी दुख हुआ है। शोकग्रस्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। इससे पूर्व मीडिया रिपोर्टाें में कहा गया कि कुलसुम नवाज का लंदन में निधन हो गया।
PunjabKesari

इस बीच शरीफ के अलावा उनकी बेटी मरियम तथा दामाद कैप्टन (सेवानिवृत) सफदर को कुलसुम नवाज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल पर रिहा किया गया है। शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन सफदर भ्रष्टाचार में मामले में इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News