सुषमा की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी: राहुल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 09:35 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि सुषमा की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी। उन्होंने सुषमा के पति स्वराज कौशल को लिखे पत्र में कहा, ‘आपकी पत्नी सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है। वह एक अद्भुत सांसद और नैसर्गिक वक्ता थीं।' गांधी ने कहा, ‘विदेश मंत्री के तौर पर जरूरतमंद लोगों के लिए उनके जिम्मेदार रुख और लगन की वजह से उन्हें दुनिया भर में सम्मान मिला। जनता के प्रति उनकी भावना के आड़े उनका खराब स्वास्थ्य भी नहीं आया।' 

राहुल गांधी कहा, ‘दुख की इस घड़ी में आप और आपकी बेटी बांसुरी के साथ मेरी संवेदना है। सुषमा जी की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी और करोड़ों भारतीय नागरिकों के जिंदगी को छूती रहेगी। ईश्वर आपको शक्ति प्रदान करे।' गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News