सुषमा ने सुनी गुहार, रियाद की जेल में बंद भारतीय महिला की करेगी मदद

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज रियाद की एक जेल में बंद तेलंगाना की रहने वाली एक भारतीय महिला को मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'हम फहिमुन्निसा बेगम को कानूनी मदद के साथ ही हर सहायता उपलब्ध कराएंगे।' सुषमा स्वराज का यह आश्वासन तब आया है जब महिला के पति ने उसकी रिहाई के लिए मंत्री से निवेदन किया था। उनकी गिरफ्तारी के पीछे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।  

एक अन्य व्यक्ति के आग्रह के जवाब में सुषमा ने कहा कि बहरीन में भारतीय दूतावास वहां एक भारतीय के डूबने की घटना पर गौर करेगा। 32 वर्षीय कबीस अब्दुल जलील बहरीन के एक स्वीमिंग पूल में डूब गया था। उसके रिश्तेदार ने ट्विटर पर स्वराज से संपर्क साधा था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News