तेजस्वी नाबालिग होने का दावा करके अपराध पर पर्दा नहीं डाल सकते : सुशील

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 07:11 PM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की ओर से उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में लगाए गए आरोप और अपने बचाव में दिए गए बयान पर कहा कि वह नाबालिग होने का दावा करके अपने अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं। मोदी ने यहां कहा कि सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथिमिकी के अभियुक्त तेजस्वी प्रसाद यादव पर बेनामी संपति अर्जित करने का आरोप उस समय का है जब वह दाढ़ी-मूंछ वाले बालिग हो चुके थे। उन्होंने कहा कि नाबालिग होने का दावा कर वह अपने अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं।

गाली-गलौज करने से नहीं छुप सकती सच्चाई
उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री के मीडिया के साथ गाली-गलौज करने, मीडियाकर्मियों पर हमला करवाने और मीडियाकर्मी को राष्ट्रविरोधी कहने से उनके भ्रष्टाचार की सच्चाई छुप नहीं सकती। भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यादव यह घोषणा करेंगे कि जिस डिलाइट कंपनी द्वारा दी गई 3 एकड़ जमीन पर उनका 750 करोड़ का मॉल बन रहा है, वह उसके मालिक नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या राजधानी पटना की जिस जमीन पर पेट्रोल पंप बना है वह उनकी नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या यादव यह बताएंगे कि सरला गुप्ता और प्रेमचन्द गुप्ता ने अपनी वर्षों पुरानी कंपनी सहित करोड़ों की जमीन उन्हें नहीं दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News