सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लालू पर साधा निशाना

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 10:23 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पशुओं के चारा, दवा और उपकरण आदि की खरीद के नाम पर फर्जी बिल बनवा कर अविभाजित बिहार के डोरंडा कोषागार से जिन लोगों ने 139 करोड़ रुपए निकाल लिए थे, वे जेल जाते समय खुद को पीड़ित बता रहे हैं। उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने बेजुबान जानवरों को नहीं बख्शा, वे गरीबों-पिछड़ों का क्या भला करेंगे?

सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाला मामले में गवाह तत्कालीन पशुपालन अधिकारी के अनुसार उन पर दबाव डालकर 4300 क्विंटल पशु चारा प्राप्त होने की रसीद बनवा ली गई, लेकिन इसकी आपूर्ति नहीं हुई। लालू प्रसाद इस मामले में भी आरोपी हैं। पेशी के दौरान कोर्ट आने पर मीडिया में उनके राजनीतिक बयान तो प्रमुखता से आते हैं लेकिन गवाहों की बातें दब जाती हैं। उन्होंने कहा कि गवाहों सबूतों के आधार पर फैसले सुनाकर अदालतें न्यायपालिका को मजबूत बनाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News