जब तक गैरबराबरी रहेगी तब तक आरक्षण रहेगाः सुशील

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 01:07 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दलितों के लिए आरक्षण को जारी रखे जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में गैरबराबरी रहेगी तब तक आरक्षण जारी रहेगा।

सुशील मोदी ने कहा कि बहुत लोग सामाजिक समरसता की बात करते हैं, पर साथ ही आरक्षण का विरोध भी करते हैं। केवल पंक्ति में बैठक कर एक बार खिचड़ी खा लेने से समरसता नहीं आएगी। उनको अधिकार देना होगा। उन्होंने कहा कि आज जो समाज बदला है, उसका श्रेय बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जाता है।

सुशील ने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ लेकर चल रही है पर जो सबसे निचले पायदान पर बैठा है उसे जब तक ऊपर नहीं उठाया जाएगा, तब तक यह देश आगे नहीं बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि इसलिए देश को अगर आगे बढ़ाना है तो सीढ़ी के निचले पायदान पर समाज के जो तबके बैठे हुए हैं उनको विशेष संरक्षण, अधिकार और आरक्षण देना पड़ेगा ताकि वे बराबरी में आ सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News